खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पकड़े खोवा व बूंदी

नमूना लेकर कटहल नाले में बरामद सामान फेकवा कर नष्ट कराया

बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज कानपुर से रोडवेज की कई बसों से लाया गया लगभग 3 कुंटल खोया व बूंदी रोडवेज परिसर से बरामद किया. जिसमें विभिन्न नामों से यह बोरी बुक थी. संबंधित लोगों को सूचना देने के बाद भी 3 घंटे तक सामान को कोई लेने नहीं आया. तत्पश्चात खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा उक्त सामान का नमूना संकलन कर उसे कटहल नाला में डाल कर नष्ट कर दिया गया. उक्त जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रभारी अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त दुकानदारों से कहा है कि कोई भी मिलावटी या दूषित खाद्य पदार्थ बिक्री न करें, नहीं तो पकड़े जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि छापामार व प्रवर्तन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस कार्रवाई के दौरान जिला अभिहीत अधिकारी महेंद्र नाथ श्रीवास्तव, दिनेश कुमार राय, चंद्रकांत, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, विपिन कुमार गिरी सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे तथा कोतवाल शशिमौलि पांडे भी मौके पर मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’