बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वयना, बलिया के फार्मासिस्ट विशम्भर नाथ ओझा इन दिनो अपना बकाया न मिलने के कारण परेशान होकर पीएचसी के द्वार तथा प्रांगण मे खुला पोस्टर लगा कर आगन्तुकों के सामने विभाग की मनमानी और भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे है.
ज्ञात हो कि पाच बार स्मरण पत्र देने के बाद भी उनके मामले में कोइ कार्रवाई नहीं हुई और न उनका ग्रेड पेय का बकाया भुगतान किया गया.
रसड़ा का भवीसय अंधकार मे है कोई नही निकालने वाला
स्वाशथय सेवा से लेकर साशन प्रसाशन बैंक कचहरी ,उप निबन्धक कार्यालय ,हो या कोई भी दफतर , बिना घूस के काम नही चलने वाला
कूछ दूकान्दार भी कम नही है दूकान होते हूए भी महीने पे ठेला लगवाते है और महीना का पूरे दोहजार २००० //,रू़ लेते है मना करने पर सिधा धमकी देते है परसाशन कूछ नही बोलती हम बेबस है