संत यतिनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरे मैच में देवरिया की जीत

सुखपुरा(बलिया)। संत यतिनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम सुखपुरा मे स्वः अवधेश सिंह मेमोरियल अन्तर जनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच मेडीकल क्लब देवरिया व बुन्कर यूनाइटेड क्लब अदरी के बीच गुरुवार को खेला गया. जिसमे देवरिया ने एक गोल से जीत कर अगले चक्र मे प्रवेश किया.
इस अन्तर्जनपदीय टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत वृजनाथ सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच के दुसरे हाफ के पाच मिनट मे देवरिया के संतोष ने एक गोल दाग कर बढ़त बना लिया. इसके बाद लागातार आक्रमण के बाद भी कोई टीम गोल नही कर पाई. आयोजक आनंद सिंह ने मैन आफ द मैच संतोष को दिया. उद्घोषण टोनी सिंह व कमलेश मिश्र ने बखूबी निभाया. रेफरी अमल कुवर रहे. इस मौके पर राजनरायन सिंह, राहुल सिंह, उमेश,चुन्ना गुप्ता,बड़े लाल,छोटेलाल,विनोद सिंह, भूपेन्द्र, राजेश सिंह, चेंगन सिंह आदि मैच करानै मे अपना योगदान दे रहे है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’