रुद्रपुर (देवरिया)। आजाद क्लब के तत्वावधान में उपनगर के डीएन इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को खेले गए मुकाबले में टाईब्रेकर के जरिए देवरिया ने चार-दो से बलिया को हराया. मनबढ़ों के उत्पात के चलते करीब 15 मिनट तक खेल रुका रहा. आखिरकार टाईब्रेकर के जरिये मैच का फैसला हो सका.
90 मिनट के निर्धारित समय में दोनों टीमों के खिलाड़ी गेंद को लेकर आपस में छीना-झपटी करते रहे. इस बीच देवरिया के खिलाड़ियों को दो कॉर्नर भी मिले, जिसका वे फायदा नहीं उठा सके, जबकि बलिया की टीम की रक्षापंक्ति को डी के घेरे में कई बार अवसर मिले, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही. मैच का समय समाप्त हो गया. रेफरी खुर्शीद आलम ने दोनों टीमों को टाईब्रेकर दिया, जिसमें देवरिया की टीम ने बलिया को हराकर अगले मैच खेलने के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया.
मैच का उद्घाटन जनता इंटर कॉलेज पिपरा कछार के प्रधानाचार्य कौशल किशोर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस दौरान क्लब के अध्यक्ष जन्मेजय मणि त्रिपाठी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद मद्धेशिया, विनोद गुप्ता, सज्जाद अली, उपेंद्र मास्टर, ओपी गुप्त, ईं करुणेश त्रिपाठी, सीताराम वर्मा, प्रेम तिवारी, ई. सुशील चंद, कमलाकांत गुप्त, सीताराम चौरसिया, अशोक पोद्दार, गामा तिवारी, जयराम पासवान, मनमथ त्रिपाठी, अंकित मणि, विकास गौतम, रत्नाकर पांडेय, प्रधान मद्धेशिया, जीतू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.