पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस का तहसीलों पर प्रदर्शन

सिकंदरपुर,बलिया. कांग्रेस पार्टी ने आज शुक्रवार को पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर तहसील मुख्यालयों पर आंशिक रूप से धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने नगरा मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के सामने धरना दिया गया. कांग्रेस नेता नियाज अहमद ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि का सीधा असर किसान, गरीब व माध्यम वर्गीय लोगों पर पड़ रहा है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते छह वर्षों में डीजल के उत्पाद शुक्ल व पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में भारी वृद्धि की है, जिससे आम जनमानस परेशान है. इस दौरान प्रमुख रुप से आनंद मिश्रा, हृदयानंद पांडेय, पंकज राय, सुमंत मिश्रा, फिरोज अंसारी, पंकज राय, राहुल राय, अमरनाथ राम, मणिशंकर सिंह मिठू, देवेंद्र नाथ पाण्डेय, मुन्ना वर्मा, विनोद तिवारी आदि शामिल रहे.

उधर बैरिया में भी कांग्रेसियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सी बी मिश्र के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पेट्रोल डीजल के मूल्यों को घटना की मांग की.

प्रदर्शन करने वालों ने कहा इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस जल्दी ही बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी. प्रदर्शनकारियों में सीबी मिश्र के अलावा पारस नाथ वर्मा,ललन तिवारी,रजनीकांत तिवारी,आदित्य कुमार तिवारी,पंकज सिंह,राकेश पाठक,सोनू तिवारी,अजय मिश्र, अरविन्द कुमार,अवधेश उपाध्याय,सौरभ पांण्डेय,मनोज पासवान, पीयूष वर्मा,राहुल कुमार आदि शामिल रहे.

सिकंदरपुर से संतोष शर्मा के साथ बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’