मानदेय भुगतान के लिए पकवाइनार के प्राचार्य का घेराव

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक (वे.) एसोसिएशन बलिया के शिक्षकों ने शुक्रवार को मानदेय  भुगतान के लिए जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार के प्राचार्य का घेराव किया.  संगठन द्वारा याचिका के क्रम में उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार 2004 बैच के शिक्षकों का नियुक्ति तिथि तक बकाया मानदेय के भुगतान का आदेश हुआ था. इसके क्रम में प्रदेश के 24 जिलों में अवशेष मानदेय का भुगतान हो चुका है.

शिक्षकों में आक्रोश देख प्राचार्य ने दिया भुगतान का आश्वासन

इसके संदर्भ में बलिया संगठन द्वारा प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर अवशेष मानदेय भुगतान की मांग की गई थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए प्राचार्य ने उन्हें आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए अवशेष मानदेय  भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा. घेराव में अरूण कुमार सिंह, अवनीश सिंह, डॉ. आशुतोष शुक्ल, नित्यानंद पाण्डेय, अनिल सिंह, राजेन्द्र तिवारी, दिग्विजय सिंह, हरेन्द्र जी,उपेन्द्र सिंह, राजाराम, चंदन सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’