सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग

बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने आरक्षण में बटवारे को लेकर सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि इस रिपोर्ट के लागू होने से सभी पिछड़ी जातियों को न्याय मिल सकेगा.

सुभासपा के जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने में विलम्ब पर क्षोभ व्यक्त किया है. कहा कि इसे तत्काल लागू कराने से समाज के मुख्य धारा से वंचित लोगों तक आरक्षण का लाभ पहुंच सकेगा. जिलाध्यक्ष ने घोषणा किया कि यदि इसे शीघ्र लागू नहीं किया गया तो जिला इकाई के पदाधिकारी व सुभासपा के ग्रामीण स्तरीय कार्यकर्ता 24 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन धरना कलक्ट्रेट परिसर में प्रारम्भ करेंगे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’