सिकन्दरपुर. इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष भागवत बिंद के नेतृत्व में सिकंदरपुर तहसील में पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को सौंपा।
इंकलाबी नौजवान सभा ने मांग की है कि शेखपुर गाव में कोरोना महामारी के दौरान दर्जनों लोगों मौत हुई उननके और अन्य गावों में जो मौतें हुई हैं उनके परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाय।
सभा की अन्य मांगों में देश तथा प्रदेश में खाली पदों को तत्काल भरे जाने, पेंडिंग नियुक्तियों को 1 माह में भरे जाने, किसानों का गेहूं क्रय करने की गारंटी दिये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से गायत्री मोदनवाल, विजय शंकर राजभर, सत्येंद्र यादव एवं नियाज अहमद शामिल थे।
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)