खड़सरा की दुकान का आवंटन निरस्त करने की मांग

रसड़ा (बलिया)| विकास खण्ड के खड़सरा गांव निवासिनी विकलांग महिला ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौप कर कर फर्जी तरीके से चयनित सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान की निरस्त करने की मांग किया.

खड़सरा निवासिनी कमला देवी पत्नी ध्रुवपति राम विकलांग महिला ने अपने पत्रक में आरोप लगाया की ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी  द्वारा बिना बैठक कराये ही  23 अप्रैल को फर्जी तरीके से  सरकारी दूकान का चयन अपने चहेतों को कर दिया गया है, जबकि पूर्व में अनेक बैठकों  की  तिथियां बिना किसी सूचना के अपने पद का दुरुपयोग करते हुये रद्द कर दी गई है. प्रार्थी एवं ग्रामीणों ने  कई बार तहसील दिवस से लेकर उच्चाधिकारियो के पास शिकायती पत्र देकर मांग किया गया कि गांव में मुनादी कराके खुली बैठक कराके सरकारी दूकान का चयन किया  जाय. लेकिन ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी बिना मुनादी कराये ही फर्जी बैठक दिखाके अपने चहेतों को दूकान आवंटीत कर दिए. यह सरासर गलत है. मांग किया है की चयनित फर्जी दूकान को निरस्त कर गांव सभा में खुली बैठक कराकर सक्षम अधिकारी के समक्ष दूकान का चयन किया जाय. कमला देवी ने मुख्यमंत्री, खाद्य एवं रसद मंत्री समेत जिलाधिकारी व मंडलायुक्त के पास भी शिकायती पत्र भेजकर न्याय की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’