19 नामजद और 150 अज्ञात, शराब दुकानों में तोड़फोड़ व लूट की रिपोर्ट

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को शराब दुकानों पर तोड़ फोड़ और शराब लूटने पर 19 नामजद एवम डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया. ज्यादातर महिलाओं के नाम नामजद है.

शुक्रवार को आक्रोशित महिलाओं, पुरुषों व बच्चो ने झाड़ू एवं डण्डे लेकर शराब के दुकानों पर हमला बोल दिया था. शराब के दुकानों पर दुकानों में तोड़ फोड़ के अलावा शराब की बोतलों को तोड़ भी दिया था. ग्रामीणों का उग्र तेवर देख दुकानदार दुकान छोड़ भाग खड़े हुये थे. प्रशासन भी मूक दर्शक बन गया था. जनपद महाराजगंज के करीमनगर निवासी साधू जायसवाल पुत्र हरिहर जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने 19 नामजद जिसमे 11 महिलाये एवम 8 पुरुष के साथ डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया. कल तक फ़ार्म में दिखने वाले लोग मुकदमा पंजीकृत होते ही खौफजदा लगने हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा शराब के दुकानों पर दिए गए आदेश पर अधिकांश शराब की दुकानों पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटता नजर आ रहा है. क्योंकि कोर्ट द्वारा दी गयी दलील पर अधिकांश दुकानें नियमों के विरुद्ध पहले से ही खोली गई हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’