सिकंदरपुर (बलिया)। केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की आर्थिक दशा सुधार के लिए कृतसंकल्पित है. इसके लिए सरकार द्वारा अनेक तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. यह विचार है सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा का, वह स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में आयोजित किसान ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रहे थे. समारोह में सांसद सहित विधायक संजय यादव ने 1200 किसानों को चार करोड़ छः हजार रुपया के कर्ज माफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया. कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी नेताओं द्वारा किसानों के ऋण माफी का किया गया वादा सरकार ने पूरा कर दिया है. सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने की लोगों से अपील किया. विधायक संजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों के कारण देश और प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा किया. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में प्रदेश व देश भ्रष्टाचार मुक्ती की ओर अग्रसर है. जिला भूमि संरक्षण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, कृषि अधिकारी जेपी यादव, आलोक त्रिपाठी, दिनेश राजभर, अंजनी यादव, रामाशंकर वर्मा, देवनाथ यादव, चंदन राय, डॉक्टर उमेश सिंह आदि मौजूद थे.