मोदी सरकार 2 : राजनाथ-अमित शाह और गडकरी ने भी ली शपथ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में बृहस्पतिवार को उनके साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली, जिसमें राजनाथ सिंह और अमित शाह के अलावा पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर शामिल हैं. वहीं मंत्रिपरिषद में नौ राज्य मंत्रियों ने स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली.
सरकार में पहली बार शामिल होने वालों में जयशंकर के अलावा प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मुंडा और रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं. मोदी मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, डा.हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल ने शपथ ली.


कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे, गजेन्द्र सिंह शेखावत, गिरिराज सिंह, अरविंद सावंत, प्रहलाद जोशी भी शामिल हैं. संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नायक, डॉ. जितेन्द्र सिंह, किरेन रिजिजू, प्रहलाद पटेल, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख लाल मंडाविया ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली. नयी सरकार में सुषमा स्वराज, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर और मेनका गांधी शामिल नहीं है. 2014 में मोदी की पहली सरकार में 23 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली थी.

Delhi: Narendra Modi takes oath as the Prime Minister of India for a second term. 24 Cabinet Minister besides PM Modi, 9 Ministers of State (Independent Charge) and 24 Ministers of State take oath. 20 first-timers in Modi’s Cabinet. Maneka Gandhi, Suresh Prabhu, JP Nadda, Radha Mohan Singh not included in Modi Cabinet.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’