सिकंदरपुर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ‘पीओके हमारा था हमारा है और हमारा रहेगा’

rajnath singh sikandarpur

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

संतोष शर्मा, सिकंदरपुर,बलिया

सिकन्दरपुर, बलिया. सलेमपुर और बलिया लोकसभा सीट पर आखिरी चरण यानी कि पहली जून को मतदान होगा जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अब प्रचार को धार देने में लगे हुए हैं. सलेमपुर लोकसभा सीट पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के समर्थन में सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के सिकन्दरपुर में गांधी इण्टर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

राजनाथ सिंह ने जनसभा में आए लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि यह मां जल्पा कल्पा की धरती है. बाबा भृगु की धरती है. इस धरती को गुलाबों की धरती के रूप में हम जानते और पहचानते हैं, जहां मुझे आने का अवसर मिला है. कहा कि जनता हकीकत को समझती है कि किस पार्टी का टेंपो हाई है और किस पार्टी का टेंपो हाई नहीं है. चार चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद विश्वभर के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि रविंद्र कुशवाहा संबंधों का निर्वहन करना जानते हैं. हमें संसद या संसद के बाहर यह पूरे खुशी के साथ मिलते हैं. उन्हीं को जिताने की अपील करने के लिए मैं आप लोगों के बीच आया हूं.

रक्षामंत्री ने कहा कि नेताओं से आज जनता का विश्वास कम होता जा रहा है क्योंकि नेताओं की कथनी और करनी में काफी अंतर हो गया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी जो कही वह करी. कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 370 समाप्त कर दिया, अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ, भारत में राम राज्य आ रहा है।

दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो भारत में राम राज्य को आने से रोक पाए। हमने तीन तलाक की मान्यता को खत्म करके मुस्लिम बहनों को सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि इस बार निश्चित रूप से देश में मोदी की सरकार बनने जा रही है। अब समान नागरिक संहिता लागू करके हम रहेंगे। उन्होंने सपा को समाप्त पार्टी कहते हुए कहा कि साइकिल की चेन तो आप लोगों ने उतार दी है और जहां 10 साल से साइकिल की चेन चढ़ी ही नहीं है अब वह साइकिल चलेगी कैसे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जैसे विश्व की धरती से डायनासोर लुप्त हो गए उसी तरीके से भारत की धरती से कांग्रेस लुप्त हो जाएगी। हमने राफेल बनाया, हमने हिंदुस्तान की सड़कों को चौड़ा किया, हमने किसानों को सम्मान राशि दिया। आज विदेशों में भारत का डंका बजता है।

rajnath singh

कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों ने कहा था कि देश से गरीबी को हटाएंगे लेकिन हटा नहीं सके। कांग्रेस के राज में आंखों में धूल झोंकने का काम किया जाता था। आज सरकार सीधे देश में विकास के लिए काम कर रही है। पहले सरकार के खजाने से निकला पैसा लोगों तक नहीं पहुंच पाता था, अब सीधा लोगों के खाते में पैसा पहुंच रहा है, नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को विकसित और सुरक्षित बनाया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को गरीबी से बाहर निकाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान के रूप में भारत को स्थापित किया।

राजनाथ सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि इस समय भारत का योग बदल रहा है, विश्व के मंच पर भारत की अपनी एक अलग पहचान बनकर सामने आई है, पहले अगर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत कुछ बोलता था तो कोई भी गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन अब भारत की एक-एक बात को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सुना जाता है और गंभीरता से लिया जाता है। उसकी वजह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक अलग पहचान बनाई है। पहले देश आतंकवाद से प्रभावित था, अब देश आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। आज का भारत घर में घुसकर मारता है। आज भारत में अंत्य आधुनिक हथियार बन रहे हैं। पीओके हमारा था हमारा है और हमारा रहेगा।

कहा कि इस देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव भी एक साथ होंगे। यदि यह चुनाव दोनों एक साथ होते हैं तो समय की बचत होगी। रूपए पैसे की बचत होगी। आपके अधिकारों की बचत होगी और निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव अब एक बार में ही कराए जाएंगे. कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. वह केवल कुछ लोगों को वरगलाने का काम कर रही है. आज जो गठबंधन बना हुआ है अभी तक यह तय नहीं है कि उस गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा.

सभा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा मुख्य रूप से मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, गोविंदा जी शुक्ला, राजधारी सिंह, धनंजय कनौजिया, भगवान पाठक, शिव शंकर चौहान, रवि राय, मंजय राय आदि ने संबोधित किया.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’