

सिकंदरपुर (बलिया)। शनिवार की शाम आदमपुर के समीप बाइक दुर्घटना में घायल गोसाईपुर निवासी सुजीत कुमार (12) की सदर अस्पताल से इलाज हेतु बनारस ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना जैसे ही सुजीत के परिवार वालों के पास पहुंचा परिवार वाले दहाड़े मार-मार कर रोने लगे. सुजीत की मां सुजीत का नाम ले लेकर बेहोश हो जा रही थी. विदित हो कि शनिवार को सुजीत आदमपुर के समीप ट्यूशन पढ़ने के लिए गया हुआ था. वह ट्यूशन पढ़ कर वापस साइकिल से लौट रहा था कि इधर से जा रहे बाइक से उसकी टक्कर हो गई. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले गए थे. जहां से डॉक्टर ने उसे बनारस के लिए रेफर कर दिया था. बनारस ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
