बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के हड़ियाकला गांव के पास शीतल ब्रह्मा स्थान के समीप शनिवार को शाम तीन बजे आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की रोपनी कर रहे युवक प्रभु साहनी (36) पुत्र श्रीराम साहनी निवासी नगर पंचायत रेवती दखिन टोला की मौत हो गई. इसके चलते उसके परिवार में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि हादसे के वक्त युवक अपनी परिवार वालों के साथ अपने खेत में धान की रोपाई कर रहा था. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग उसे चारपाई पर लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चल दिए. वहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभु साहनी की पत्नी मंजू देवी की चीत्कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो जा रही थीं. माता बेली देवी व पिता श्रीराम साहनी को गहरा सदमा लगने से गुमसुम से हो गए. मृतक के पुत्र अनूप, अजय व छोटी बच्ची प्रियंका के रूदन से भी माहौल काफी गमगीन हो गया.
Death of young man planting paddy from Lightning in Reoti, Ballia