बलिया. समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने बांसडीह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘मंटू सिंह’ के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मंटू सिंह का निधन बांसडीह समेत पूरे जिले के लिए अपूरणीय क्षति है.
बुधवार को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कान्हजी ने कहा कि बांसडीह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद सिंह मंटू के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं हृदय को झकझोर देने वाला है. मंटू सिंह छोटे भाई समान थे. उनके परिवार से वर्षों से मेरा परिवारिक रिश्ता है. ईश्वर गतात्मा को शान्ति व शोक संतप्त परिवार पर इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.