

सिकन्दरपुर (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के तेलमा-फरसाटार मार्ग पर सोमवार को बउल्डीह में साइकिल सवार तुर्तीपार निवासी गुड्डू जायसवाल (40) पुत्र श्रीकिशुन जायसवाल की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहां बलिया भेज दिया है, वहीं ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
गुड्डू जायसवाल क्षेत्र के ग्राम पड़सरा में महुआ बाबा के स्थान पर पूजा-पाठ करने अपने भाई धीरज जायसवाल के साथ साइकिल पर सवार होकर गया था. वापस लौटते समय ग्राम बउल्डीह में गिट्टी भरी ट्रक यूपी 60 डी 3903 से वह चपेट में आ गया. घायलावस्था में उसे सीएचसी सीयर उपचारार्थ दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया.
