रसड़ा(बलिया)। नगर पार्क स्थित सरोवर में शुक्रवार को दोपहर में नहाते समय सीढ़ी से फिसलने से एक युवक गहरे पानी में चला गया. आस पास के लोग युवक को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
नगर के नयी बस्ती निवासी काजू 20 वर्ष पुत्र सफीक सरोवर में स्नान करने गया था. सीढ़ी से पैर फिसल कर गहरे पानी में जाने से मौत हो गयी.