

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के समीप सोमवार की देर रात बाइक सवार एक युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. आस पास के लोगो ने घायल युवक को चिलकहर स्वास्थ्य केन्द्र लाये, जहां चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
कोतवाली के भदपा निवासी राजेश प्रजापति 28 वर्ष पुत्र शंभु प्रजापति अपने एक मित्र के साथ बाइक द्वारा बलिया से गांव जा रहा था. चिकलहर रेलवे क्रासिंग पार कर पड़ाड़पुर गांव के मोड़ पर तेज बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गये थे.
