नरही क्षेत्र में गंगा में स्नान करने गए व्यक्ति की डूबने से मौत, दो किलोमीटर दूर मिला शव

नरहीं. नरहीं थाना क्षेत्र के इच्छा चौबे का पूरा गांव निवासी राधेश्याम उर्फ गुड्डू प्रजापति 55 वर्ष शुक्रवार की सुबह आठ बजे गांव के सामने गंगा के छाड़न में स्नान करने गये थे कि गंगा के छाड़न में डूबने से उनकी मौत हो गई शनिवार को उनका शव इन्दरपुर के सामने उतराया हुआ मिला जिसको एनडीआरएफ की टीम ने नरहीं पुलिस को सौंप दिया.


पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार को गंगा छाड़न के किनारे चप्पल और कपड़ा मिला तो लोगों ने डूबने की आशंका जताई. पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंच गई. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई.


मौके पर पहुंच कर एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को शव को खोजने में जुटी रही लेकिन शाम तक शव को बरामद नहीं किया जा सका. राधेश्याम को डूबते हुए किसी ने नहीं देखा था, केवल बाहर चप्पल और कपड़े के आधार पर डूबने की आशंका जाहिर की जा रही थी इससे काफी असमंजस की स्थिति थी. शनिवार को उनका शव दो किलोमीटर दूर इन्दरपुर गांव के सामने गंगा के छाड़न में उतराया हुआ पाया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE