पुण्यतिथि पर श्रद्धा के साथ याद किए गए पूर्व प्रधान स्व कृष्ण कुमार सिंह

आयोजित चिकित्सा शिविर में 434 लोगों का हुआ उपचार, स्मृति में हुआ पौधरोपण

बैरिया(बलिया)। मुरलीछपरा ब्लाक क्षेत्र के शिवपुर कर्णछपरा के लगातार तीन बार प्रधान रहे स्व कृष्ण कुमार सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर गुरूवार को कर्णछपरा बाजार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसी अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे 434 लोगों का सुगर, बीपी, नेत्र जांच तथा अन्य रोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गई. श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत प्रधान दीनानाथ निषाद के द्वारा दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ.इसके साथ ही चिकित्सा शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी शुरू हुआ.

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय ने पूर्व प्रधान स्व कृष्ण कुमार सिंह की लोकप्रियता, जनसेवा, ग्राम पंचायत के विकास, व्यवहारिकता आदि पर विस्तार से बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह, मंटू बिन्द, शिक्षक छट्ठू सिंह, प्रधान संजय सिंह, डा लल्लन सिंह, नीरज सिंह, अनीश सिंह, मनोज सिंह, सुभाष सिंह, भिखारी लोहार, चन्द्रदेव यादव, गुड्डू पाण्डेय आदि ने अपने अपने शब्दों मे लोकप्रिय प्रधान स्व श्रीकृष्ण सिह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

चिकित्सा शिविर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी डा आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में डा सुमन मिश्र, नेत्र परीक्षक हीरा सिंह, लैब टेक्नीशियन निखिल उपाध्याय, फार्मासिस्ट राजेश कुमार, अंजनी सिंह आदि ने 434 लोंगो का परीक्षण कर सलाह व दवाएं दी. सभी का स्वागत स्व सिंह के पुत्र अभय सिंह पप्पू ने किया,तथा आभार श्रद्धांजलि सभा व चिकित्सा शिविर के आयोजक दुर्गविजय सिंह झलन ने व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’