सहतवार : सहतवार रेलवे स्टेशन से 1.5 किमी दूर दतौली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की कटी हुई लाश मिली. सहतवार पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह दतौली गांव के कुछ लोग शौच के लिए रेल ट्रैक की तरफ खेत मे जा रहे थे. तभी किसी की नजर रेलवे ट्रैक पर कटी लाश पर पड़ी. सूचना मिलते ही सहतवार चौकी इन्चार्ज प्रमोद सिंह सहयोगियों के साथ पहुंच लोगों से शिनाख्त करानी चाही.
वहां खड़े सभी लोगों ने युवक को पहचानने से इनकार कर दिया. युवक नीला जीन्स और स्लेटी रंग का टी शर्ट पहना हुआ था.लोगों का अनुमान है कि युवक रात में किसी ट्रेन से कटा होगा.
(तस्वीर प्रतीकात्मक है.)