


फंदे से लटका हुआ मिला युवक का शव
बलिया. जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मण गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक का नाम लालू यादव 25 वर्ष पुत्र गुलाब चंद यादव है.
परिजनों के अनुसार मृतक ने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके परिजन जब उसे सोते से जगाने गए तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही हनुमानगंज चौकी प्रभारी विश्वजीत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
