हल्दीरामपुर मठिया गांव के पास गेहूं के खेत में मिला शव

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर मठिया गांव के समीप रविवार की सुबह लगभग 10 बजे गेहूं के खेत में एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. इसकी सूचना लोगों ने उभांव पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दीरामपुर मठिया गांव का एक व्यक्ति अपना गेहूं का फसल देखने गया था. इसी बीच उसकी निगाह गेहूं के खेत में पड़े एक वद्ध के शव पर पड़ी, जिसे देख वह अवाक रह गया. लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना उभांव पुलिस को दी. मौके पर सीओ रसड़ा श्रीराम, थानाध्यक्ष जगदीश चन्द यादव ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वृद्ध के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. हत्या की आशंका जताई जा रही है. धोती कुर्ता पहने सांवले व गोल चेहरे वाले उक्त वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’