बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बृहस्पतिवार की दोपहर फेफना थाना क्षेत्र में तीखा गांव स्थित राजू ढाबा के समीप बक्सर से बलिया की तरफ आ रही जीप डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में जीप चालक की तो ठौर मौत हो गई. इस जीप में लगभग दस लोग सवार थे. इनमें से एक युवती समेत कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग घायलों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जीप चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी
बताया जाता है कि मृत युवती रानी वर्मा (22) नगरा निवासी विश्वकर्मा वर्मा की पुत्री थी. मृत जीप चालक की शिनाख्त खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी. इसके अलावा घायलों में सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी सुभाष (58), सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के पछुहारी निवासी राज (10) पुत्र रंजीत वर्मा, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव निवासी कुसुम वर्मा (25) पुत्री अरुण वर्मा शामिल हैं.
बाइकों की भिड़ंत में दो गंभीर
उधर, सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखपुरा गड़वार मार्ग पर आमने सामने बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमे दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
Very Sad
बहुत ही दुखद है