सहरसपाली में डीसीएम ने ली युवक की जान

दुबहर (बलिया)|  बलिया कोतवाली अंतर्गत एनएच 31 पर सहरसपाली चट्टी के समीप बैरिया के तरफ तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. इस हादसे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिवार जनों के साथ एनएच 31 पर सहरसपाली के समीप चक्का जाम कर दिया. दुर्घटना एवं चक्का जाम की सूचना पाकर एसडीएम सदर गिरजाशंकर सिंह एवं पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया.

saharaspali

जमुआ गांव निवासी विद्यानाथ गुप्ता उर्फ छोटानी  (40) पुत्र तर्पण साहू नित्य की भांति पेट्रोल पंप के पास स्थित अपनी चाय की दुकान खोलने पैदल ही जा रहा था. बलिया से बैरिया की तरफ तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम ने उसे कुचल दिया. विद्यानाथ गुप्ता के चार छोटे छोटे बेटे एवं दो बेटियां हैं. चाय की दुकान चला कर वह किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिवार के अकेले कमाऊ व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया. विद्यानाथ के पत्नी एवं बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है. इधर, पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया.