दबंगई व गुंडा टैक्स से निजात पाने के लिए डीएम से गुहार

रसड़ा (बलिया) | महन्थ अखिलेश दास ने मठ पर हो रहे निर्माण कार्य पर सपा नेता द्वारा डरा धमका कर गुण्डा टैक्स मागने का आरोप लगाया है.

जिलाधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की 8 फरवरी को ठाकुरबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर में पिलर का कार्य चल रहा था, जिस पर सपा नेता ने गुंडागर्दी के बल पर शासन प्रशासन से उस कार्य को रुकवा दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मठ की जमीन को सपा नेता हड़पने की फिराक में है, जबकि उनका उस जमीन से कोई लेना देना नहीं है. पूरी जमीन गुरुकुल की है, जिसका सर्व सहकार महन्थ अखिलेश दास प्रार्थी हैं. आए दिन काम रोकने की धमकी देकर नेताजी गुण्डा टैक्स मांगते है. मांग किया कि उस जमीन से नेताजी की दबंगई रोकी जाए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’