बैरिया (बलिया)। मंगलवार को बैरिया थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दयाछपरा पांडेयपुर के बीच पुरानी चिमनी से उत्तर दिशा में सड़क से सटे 25-30 वर्षीय एक महिला की हत्या कर फेंकी गई लाश देखी गई. लाश के पास ही एक धारदार हथियार दाव पड़ा मिला है.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है, घटनास्थल के पास हाईवे पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई है. मौके पर पुलिस खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंची है. समाचार विस्तार से थोड़ी देर बाद….