दयाछपरा ने बसरिकापुर को 14 रनों से करारी शिकस्त दी

रेवती (बलिया)। नगर के उत्तर टोला पुल के समीप स्थित मैदान में चल रहे अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दयाछपरा की टीम ने बसरिकापुर की टीम को नजदीकी मुकाबले में 14 रनों हराकर विजेता कप पर कब्जा किया.

फाइनल मुकाबले में दयाछपरा की टीम के कप्तान राहुल सिंह ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी बसारिकापुर की टीम टीम ने 9.4 ओवर में 97 रन बनाकर आउट हो गई. विजेता तथा उपविजेता टीम को नगद धनराशि के साथ ट्रॉफी मुख्य अतिथि अजय शंकर पाण्डेय “कनक” द्वारा दिया गया.

मैन ऑफ द सीरीज दयाछपरा के कप्तान राहुल सिंह तथा मैन ऑफ द मैच भीखम सिंह रहे. स्कोरर नीरू तिवारी व अभिषेक पाण्डेय, निर्णायक भीम उपाध्याय एवं सलाम अंसारी रहे. लोक गीत गायक शांतनू पाण्डेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पुष्पराज तिवारी “पप्पू”, केदार पाण्डेय, रितुराज तिवारी “बिन्दु”, राजू पाण्डेय, मकसूद आलम, शिव जी साह, पिण्टू पासवान, अमरनाथ पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, पिण्टू साह, विश्वास आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’