बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली निवासी वीरेंद्र गोड़ ने पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली को पत्र देकर अपनी बेटी की वापसी की गुहार लगाई है. ज्ञात हो कि पिछले 10 मार्च को हजौली निवासी वीरेंद्र गोड़ की 16 वर्षीय पुत्री कुमारी बिंदु जो कक्षा आठ में पढ़ती थी अचानक घर से गायब हो गई. इसकी सूचना तत्काल वीरेंद्र गोड़ ने गड़वार थाने पर थाना अध्यक्ष राम सिंह को दी. जिसके आधार पर गड़वार पुलिस ने वीरेंद्र गोड़ के तहरीर पर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ लड़की को बहला फुसलाकर भागाए जाने का मुकदमा संबंधित धाराओं में दर्ज कर लिया. लेकिन पीड़ित वीरेंद्र गोड़ का आरोप है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी मेरी लड़की का कहीं कोई अता-पता नहीं चल रहा है. जबकि आरोपियों में से कुछ लोग गांव में आकर रहने भी लगे हैं. जिनसे मुझे बराबर भय बना रहता है. वीरेंद्र गोड़ ने पुलिस अधीक्षक से अपनी बेटी के वापसी तथा अपने परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाई है.