सभी विकास खण्डों में तिथिवार लगेगा कैम्प, दिव्यांगों का बनेगा यूडीआईडी सर्टिफिकेट
बलिया. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से दिव्यांग व्यक्तियों के पक्ष में यूडीआईडी सर्टिफिकेट एवं कार्ड निर्गत किये जाने हेतु कड़े निर्देश प्राप्त हैं.
उक्त कार्य में गति लाये जाने हेतु पूर्व से ही मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन दिव्यांग मेडिकल बोर्ड प्रत्येक सप्ताह में दो दिन (सोमवार एवं शुक्रवार को) बोर्ड का आयोजित की जा रही है जिसमें समस्त ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर तिथिवार बोर्ड का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने का कार्य किया जा रहा है, परन्तु दिव्यांग व्यक्तियों के अधोस्ताक्षरी के अधीन गठित बोर्ड सोमवार, शुक्रवार तथा तिथिवार ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर न पहुॅच पाने के कारण उक्त कार्यक्रम को गति प्रदान नहीं हो पा रही है.
जिसमें विकास खंड सीयर में 05 जुलाई को, नगरा में 12 जुलाई को, रसड़ा में 19 जुलाई को, चिलकहर में 26 जुलाई को, गड़वार में 02 अगस्त को, सोहाव में 09 अगस्त को, हनुमानगंज में 17 अगस्त को, नगर क्षेत्र में 23 अगस्त को, बेरूआरबारी में 31 अगस्त को, बांसडीह में 05 सितंबर को, नवानगर में 13 सितंबर को, पंदह में 20 सितंबर को, रेवती में 27 सितंबर को, मनियर में 04 अक्टूबर को, बैरिया में 11 अक्टूबर को, बेलहरी में 18 अक्टूबर को, दुबहड में 26 अक्टूबर को तथा मुरली छपरा में 02 नवंबर को आयोजित होगा.