बलिया। शैक्षिक वर्ष 2016-17 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति में सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि शासन ने बढ़ाकर अब 05 नवम्बर तक कर दिया है. डाटा परीक्षण में धीमी रफ्तार पर भी शासन ने नाराजगी जतायी है.
जिला समाज कल्याण/पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने विद्यालयों को सूचित किया है कि कक्षा 11-12 एवं स्नातक के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन भरे गये छात्रवृत्ति आवेदनों को 05 नवम्बर तक हर हाल में ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित कर दें. किसी भी परिस्थिति में छात्रों का डाटा लम्बित नहीं होना चाहिए. डाटा परीक्षण में पाया गया है कि अभी जनपद स्तर पर 9,870 छात्रवृत्ति डाटा सत्यापन नहीं हुआ है, जिस पर शासन ने नाराजगी जतायी है. डाटा लम्बित रखने पर विद्यालय के विरूद्ध शासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जायेगी.