घाघरा में गोता लगा दतहा से मांझी तक तलाशा, मगर कामयाबी नहीं मिली

रेवती (बलिया) से पुष्पेंद्र कुमार तिवारी

आर्यन भारद्वाज उर्फ सन्नी की खोज में बुधवार को वाराणसी से आए विशेष पीएसी के जवान व एनडीआरएफ की टीम घाघरा नदी में सुबह ही उतर गई. इसे भी पढ़ें – होलीः नहाने गए रेवती के दो युवक घाघरा में डूबे

बुधवार को सुबह आठ बजे वाराणसी से आए एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में ग्यारह जवान व मुख्य आरक्षी सुमेश्वर यादव के नेतृत्व में पीएसी के 4 जवानों के साथ स्थानीय एसओ शशिमौली पांडेय व क्षेत्र के गोताखोरों के मार्गदर्शन में नदी में उतरे तथा दतहा से मांझी तक 26 किमी की दूरी तय कर सन्नी की खोजबीन की गई. लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिली.इसे भी पढ़ें – होली – बिहारा गांव में नदी में डूबा किशोर, दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया 

वैसे दिन में 12 बजे एनडीआरएफ की एक और टुकड़ी पहुंच गयी है. एनडीआरएफ का कहना था कि सन्नी पानी के अंदर फंसा हुआ है. एेसी स्थिति में फंसा हुआ हिस्सा अमूमन सड़ जाता है. इसके बाद ही पानी की सतह पर शरीर आ पाता है. वैसे हमारा हर संभव प्रयास जारी है. घाघरा तट पर हजारों की भीड़ टीम की कार्रवाई को आशाभरी निगाहों से देख रही थी. सभी को सन्नी के मिल जाने की उम्मीद है. मौके पर रेवती थाने के स्टाफ के अलावे सहतवार एसओ मूलचंद चौरसिया भी मौजूद रहे.  इसे भी पढ़ें – बनारस के सूर्य सरोवर में बीटेक छात्र डूबा

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’