ददरी मेला में पहुंचे पुलिस कप्तान, दुकानदारों से की बातचीत

बलिया। ददरी मेला में वसूली की शिकायत मिलने पर पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण आ धमके. उन्होंने दुकानों पर जाकर वसूली के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानकारी ली. मेला में तैनात पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वसूली की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी.

ददरी मेला की ऐतिहासिकता एवं धार्मिक महत्व के एक माह तक चलने वाले मेला में पुलिस द्वारा वसूली की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने दिन में शहर कोतवाल को भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और रात को स्वयं आ धमके. मेला के मीना बाजार में आए व्यापारियों से उन्होनें प्रत्येक दुकानदारों से उनके प्रतिष्ठान में जाकर वसूली के बारे में बड़ी आत्मीयता से बातचीत की. व्यापारियों ने इस प्रकार की वसूली से इनकार किया. मेला का दो राउण्ड लगाने के बाद उन्होंने पुलिस कैम्प में  पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. सख्त निर्देश दिया है कि किसी व्यापारी के उत्पीड़न या वसूली की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर कीमत पर मेला की गरिमा की रक्षा की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’