ददरी मेले के समापन समारोह में सभासदों का सम्मान

बलिया। सोमवार को अपरान्ह भारतेन्दु हरिश्चंद्र कला मंच पर ददरी मेले के समापन समारोह में नगर पालिका के सभी सभासदों को अंगवस्त्रम् व माल्यार्पण कर चेयरमैन प्रतिनिधि ने सम्मानित किया. सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. महिला सभासदो ने नपा चेयरमैन साधना गुप्ता को शाल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया.

रसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन वशिष्ठ नारायन सोनी व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र को भी अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया. समापन समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज में 500 से उपर अतिथियों ने दोपहर के भोजन का आनन्द लिया. इस अवसर पर लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि इस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए मैं सभी सभासदगणों को धन्यवाद देता हूं. नगर की जनता से भी भूल चूक के लिए क्षमा चाहता हूं. कहा कि कुछ विशेष कारणों से नगर में अपेक्षित विकास कार्य नहीं हो सका है, जिसके लिए मुझे खेद है. कहा कि अगले चुनाव में भी मैं जनता का आशीर्वाद चाहता हूं ताकि इस कार्यकाल की कमियों को पूरा कर सकूं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE