

कलाकारों के कला से रंगीन होगी ददरी मेले की शाम
लखनऊ महोत्सव के तर्ज पर लगेगा ददरी मेला
25 नवंबर से 17 दिसंबर तक होगी मेला की अवधि
बलिया. कार्तिक पूर्णिमा पर जिले में लगने वाले ददरी मेला को इस बार खास बनाने का दावा नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता ने किया है. कुछ वर्षों से बेदम हो रही जिले की इसमें नए रंग भरने की इस बार पूरी तैयारी की गई है. इस बार ददरी मेले की शाम कई कलाकारों से रंगीन होगी.
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठाईलाल ने कहा कि 25 नवंबर से 17 दिसंबर तक ऐतिहासिक ददरी मेला इस बार लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर लगेगा.
मेले में भव्य रूप देने के लिए लखनऊ की गोल्डेन फ्रेंड्स कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहली बार एसबीआई, सीमेंट, सहित कई कंपनियां मेला लगाने में सहयोग कर रही है. अभी दर्जनों कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है. पहली बार मेले में जर्मन हैंगर 100×400 फुट का लगेगा. उसके आसपास चार सेफ हाउस, दो स्विस कॉटेज रहेगा. जिसमे वीआईपी, और वीवीआईपी लोग का ठहरने की पूरी व्यवस्था रहेगी.

ददरी मेले में होने वाले कार्यक्रम
1 दिसंबर : अनूप जलोटा और मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम •
2 दिसंबर : किशोर कुमार नाइट और फूलों की होली
3 दिसंबर : सुहानी शाह का जादू.
4 दिसंबर : कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, लारेंस, गणेश आचार्य का कार्यक्रम.
5 दिसंबर : संकल्प संस्था की ओर से नाटक विदेशिया का मंचन.
6 दिसंबर : कुमार विश्वास का रामचरितमानस पर व्याकरण .
7 दिसंबर : अनुपम यादव, निशा उपाध्याय, रितेश पांडेय, माही मनीषा का भोजपुरी कार्यक्रम.
8 दिसंबर : अखिल भारतीय मुशायरा.
9 दिसंबर : अपना ब्रिकया ( स्थानीय कलाकार )
10 दिसंबर : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, डिम्पल सिंह, काजल राघवानी का कार्यक्रम.
11 दिसंबर : बॉलीवुड स्टार्स के डुप्लीकेट कलाकारों का नाइट.
12 दिसंबर : हास्य कलाकार सुदेश, कृष्णा, सुनील ग्रोवर की कॉमेडी.
13 दिसंबर : सपना चौधरी का डांस
14 दिसंबर : बलिया का सफरनामा समीर आंजन.
15 दिसंबर : बॉलीवुड रॉक स्टार सुनिधि चौहान का कार्यक्रम.
16 दिसंबर : अल्फात रजा, साबरी ब्रदर्स, वारसी ब्रदर्स की कौव्वाली.
17 दिसंबर : अखिल भारतीय कवि सम्मेलन.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट