गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के कुतूबपुर गांव के समीप ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर गुरुवार की सुबह कुतूबपुर गांव निवासी हरिशंकर राम पुत्र स्व. रामदेव राम की ट्रक से दबकर मौत हो गई. लोगों के वहां पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुतूबपुर गांव निवासी रविशंकर राम (60), जो कि बिहार स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था, आज सुबह साइकिल से वह अपने काम पर जा रहा था. कर्मनाशा पुल के समीप टीवी रोड के खराब होने के कारण साइकिल गड्ढे में पड़ गई और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक उसे रौदते हुए निकल गई. घटना के तुरंत बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
वही टेंट का काम करने वाले लोगों ने इस हादसे को देख वहां पहुंच कर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते सड़क पर लोगों की भारी भीड़ लग गयी और लोगों ने टीबी रोड को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सेवराई दिनेश कुमार पासवान, गहमर प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया.