बैरिया (बलिया)। एनएच 31 पर टोला शिवनराय के निकट ठेकहां मोड़ पर शनिवार को दोपहर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया. मौके पर पहुंच कर उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक, क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार जाम लगाए लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे, जबकि ग्रामीण विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह को बुलाने व मृत युवक के परिजन को सरकारी आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के धक्के से छोटू बैठा(20) पुत्र भिखारी बैठा निवासी घूरी टोला की शनिवार दोपहर बाद जगह पर ही मौत हो गई. छोटू बैठा कटानपीड़त था. घर बनवाने के लिए गिट्टी-छड़ का बयाना देकर साइकिल से वापस घर लौट रहा था. एनएच 31 पर उसके आगे ट्रक था और पीछे बालू लदा ट्रैक्टर, बीच में साइकिल से वह जा रहा है. तभी पीछे से लाल बालू लदा ट्रैक्टर ने इतना जोरदार टक्कर मारा कि छोटू बैठा साइकिल समेत ट्रक में जा घुसा और उसके पीछे ट्रैक्टर का अगला हिस्सा ट्रक से जा टकराया. मौके पर ही छोटू बैठा की मौत हो गई और उसका शव ट्रक में फंस गया.
घटना की सूचना पर मौके पर एसडीएम राधेश्याम पाठक, सीओ उमेश यादव व भारी फोर्स पंहुची. काफी मशक्कत के बाद छोटू का शव ट्रक के पिछले हिस्से से निकाला गया. ग्रामीण शव को एनएच 31 पर रखकर यातायात बाधित कर दिए. एसडीएम व सीओ ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे किंतु ग्रामीण मौके पर विधायक सुरेंद्र सिंह को बुलाने की मांग कर रहे थे.
कुछ देर बाद मौके पर विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह पहुंचे और एसडीएम के साथ वार्ता कर जाम लगाए लोगों को आश्वासन दिए कि मृतक के परिजन को शासन से अधिक से अधिक सरकारी सहायता दिलवाया जाएगा. विधायक के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दी.