
महिला से मोबाइल पर बात कर दो लाख ट्रांसफर किया खाते में और निकाला एटीएम से, बासडीह आई थी मध्य प्रदेश पुलिस
बांसडीह (बलिया)। मध्यप्रदेश के थाना अमानगंज जनपद पन्ना में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित स्थानीय कोतवाली के कस्बा बांसडीह पश्चिम टोला निवासी सुमित चांद सचिन सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस टीम के एएसआई आरएन कौल के नेतृत्व में आयी टीम ने बांसडीह पुलिस को सूचना दी उसके बाद बांसडीह कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बनी टीम ने उक्त अभियुक्त को लैपटॉप और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय मे प्रस्तुत किया.
घटना के संबंध मे मध्यप्रदेश पुलिस के अनुसार पन्ना जनपद के अमान गंज थाने मे वहां की निवासी साधना लखेरा के साथ फोन पर बात कर उसके खाते से साइबर क्राइम टीम के अपने सदस्यों के साथ साधना के खाते से दो लाख रुपया अभियुक्त ने अपने आंध्रा बैंक के खाते में ट्रांसफर कर लिया, और तुरन्त इस गैंग के सदस्य ने एटीएम से पैसा निकाल लिया. जिसकी ठगी की जानकारी होने पर महिला ने अमान गंज थाने मे धोखाधड़ी काअपराध दर्ज कराया. मध्यप्रदेश पुलिस ने सर्विलांस के सहारे उक्त आरोपी को बांसडीह में रहने का लोकेशन प्राप्त कर बांसडीह पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर सीजेएम के न्यायालय मे प्रस्तुत किया. जिसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस मध्यप्रदेश ले कर चली गई.