साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से ₹150,000 उड़ाया
बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के बंकवा गाँव में आनलाइन खरीदारी के दौरान साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख से अधिक की धनराशि निकाल ली. मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात साईबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
नरला (बकवा) निवासी दिलीप कुमार ने फ्लिपकार्ट से अपनी बच्ची के लिये आनलाइन फ्राक खरीदा. लेकिन डिलेवरी के बाद उन्हें फ्राक पसंद नहीं आया. जिसके बाद उनके द्वारा उसे वापस कर पैसे रिफंड का अनुरोध किया गया. इसके बाद उनके यहां एक फोन आया और उनसे उसी फ्राक के पैसे वापसी को लेकर उनसे उनकी बैंकिंग डिटेल पूछी गयी. इसके बाद ठगों ने पीड़ित के मोबाइल पर एनिडेस्क एप डाउनलोड करवा कर उनसे ओटीपी पूछी.
इसके बाद उनके इंडियन बैंक के बांसडीह शाखा के खाते से 1 लाख 59 हजार रुपये निकाल लिये गये. घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा पुलिस को तीन फोन नंबरों के अज्ञात मालिक के खिलाफ तहरीर दी गयी. जिसके बाद मामले की जांच कर पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.