करेंट के चपेट में आई विवाहिता की मौत

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर में बिजली करेंट की जद में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई. परिजन उसे बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर निवासी इंदू यादव उम्र 30 वर्ष पत्नी राजेश यादव दोपहर में अपने घर में बिजली का तार लगा रही थी कि अचानक बिजली की चपेट में आ गयी और गिर कर छटपटाने लगी. परिजन उसे बांसडीह अस्पताल लाए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला का पति बाहर कहीं प्राइवेट नौकरी करता है घर पर सास ससुर हैं. महिला की मौत से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’