विद्युत अनापूर्ति पर काग्रेसी खफा, आन्दोलन की दी चेतावनी

बैरिया (बलिया)। स्थानीय कांग्रेस कैंप कार्यालय पर गुरुवार को बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक आपात बैठक हुई. जिसमें दिनों-दिन गिरती विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर आक्रोश जताया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत आपूर्ति के लिए जो राग अलाप रही है, उसके अनुसार बैरिया विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध इलाके में आपूर्ति नहीं हो रही है.

विद्युत दुर्व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने, अलग-अलग विचार रखे. जिसमें जर्जर तार, खंभे, हाई वोल्टेज, लो वोल्टेज की समस्या रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति का न होना तथा विद्युत विभाग के जिम्मेदार तैनात किए गए अधिकारियों का बैरिया विद्युत उपकेंद्र पर उपस्थित न रहना प्रमुख था.

सर्वसम्मत से यह तय किया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती है, तो कांग्रेस सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होगी. बैठक में डॉक्टर विजय कुमार तिवारी, अमित तिवारी, रामाधार पांडेय, पारसनाथ वर्मा, ऋषि पांडेय, सिपाही यादव, विनोद गुप्त, अशोक सिंह, जेपी कुंवर, रमेश मौर्य, जेपी तिवारी, बच्चा सिंह आदि उपस्थित रहे. (फोटो – प्रतीकात्मक)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’