मझौवां(बलिया)। हल्दी थानान्तर्गत एनएच 31 पर गुरूवार की आधी रात के लगभग क्रेन व ट्रक में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत व तीन घायल होने की सूचना है.
लगभग बारह बजे रात मे बलिया की तरफ से अा रहा क्रेन नं० एनएल 04 डी 5535 बैरिया के तरफ जा रहा था, उधर बैरिया के तरफ से आ रहा ट्रक नं. सीजी 04 जेडी 2428 की रामगढ़ पचरूखिया के बीच भीषण टक्कर हो गया. जिसमें क्रेन के खलासी वरूण उम्र लगभग 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि क्रेन पर सवार ड्राईवर सहित अन्य तीन लोग घायल हो गये. उधर ट्रक ड्राईवर व खलासी दोनो घायल हो गये हैं. दुर्घटना के वजह से एनएच 31 लगभग दो घंटा जाम रहा. इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच दूसरा क्रेन मंगवाकर ट्रक को साईड कराकर एनएच 31 को जाम मुक्त कराया. लाश को अपने कब्जे मे लेकर घायलो को जिला अस्पताल भेजवाया.