कचहरी परिसर में चली गोली, फालोअर घायल

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। बलिया कचहरी परिसर में गोली चलने की सूचना है. बताया जाता है कि पीएसी बटालियन रामनगर के कैंप में सोमवार को दोपहर बंदूक की सफाई करते गोली चलने से फालोअर परशुराम ओझा (50) पुत्र सुदामा ओझा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के तत्काल बाद घायल ओझा को आनन फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बनारस रेफर कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’