जंगीपुर कृषि मंडी में सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना

गाजीपुर। जनपद निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि मतगणना का कार्य 11 मार्च को प्रात: आठ बजे से जंगीपुर कृषि मंडी के मैदान में शुरू हो जायेगा. मतगणना स्‍थल पर केवल जारी किए गए परिचय पत्र धारक ही प्रवेश कर सकेंगे. शेष लोगों के लिए मतगणना स्थल पर प्रवेश पूर्णत: वर्जित है. मतगणना स्‍थल पर मोबाइल, ध्रूमपान, माचिस जैसी साम्रगी ले जाना पूर्णतः वर्जित है.

सभी मतगणना एजेंट हाल में अपनी निर्धारित टेबल पर ही बैठेगे. राष्‍ट्रीय मान्‍यता प्राप्‍त दल के मतगणना एजेंट प्रथम पंक्ति में, राज्‍यस्‍तरीय मान्‍यता प्राप्‍त दल के दूसरे पंक्ति में, निर्दलीय उम्‍मीदवार के एजेंट तीसरी पंक्ति में बैठेगे. मतगणना के सभी चक्रवार परिणाम समाप्‍त होने के बाद प्रेक्षक की अनुमति से अंतिम परिणाम घोषित किया जायेगा.

चक्रवार मतगणना परिणाम को व्हाइट बोर्ड पर लिखकर प्रदर्शित किया जायेगा. उन्‍होंने सबसे अपील किया कि मतगणना स्‍थल पर शांति और निष्‍पक्ष मतगणना के लिए सभी योगदान दें. विजयी प्रत्‍याशियों के जुलूस पर भी प्रतिबंध रहेंगा. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि मतगणना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल लगाए गए हैं. पोस्‍टल-बैलट के लिए गाजीपुर-जखनियां में तीन-तीन टेबल, शेष चार विधानसभाओं में दो-दो टेबल लगाया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’