14 विकास खंडों में आज हो रही है मतगणना

बलिया. जनपद के 14 विकासखंड मुख्यालयों पर आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए हुए चुनाव की मतगणना की जा रही है. सुबह 8:00 बजे ही मतगणना प्रारंभ हो गई. अधिकांश परिणाम दोपहर बाद तक मिल जाने की उम्मीद है.
14 विकास खंडों में सोहाव, गड़वार, चिलकहर, दुबहर, बेलहरी, बैरिया, मुरली छपरा , रेवती, बांसडीह, पन्दह, सीयर, नगरा, रसड़ा एवं हनुमानगंज शामिल है. अन्य विकास खंड पर मतदान नहीं कराना पड़ा था . कल आज सोमवार को मतगणना कार्य पूरा हो जाने के बाद  उन सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानों का शपथ ग्रहण ‌संभव हो जाएगा जहां दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन कार्य पूरा नहीं होने के कारण ग्राम पंचायतें गठित नहीं हुई थी और इस कारण से ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं कराया गया था.
रिक्त पदों के लिए 12 जून को मतदान कराया गया और सोमवार को मतगणना पूरी होने के साथ पंचायतों के गठन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’