सिकंदरपुर(बलिया)। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के घरों में लगे हैंडपंपों के पानी जवाब देने लगे हैं. जिससे कस्बे में पेयजल के लिए लोग परेशान हैं. कस्बे के प्रमुख मुहल्ला चांदनी चौक, डोमनपुरा, मोहल्ला गांधी, मोहल्ला मिल्की में लगे हैंडपंप पानी नहीं दे रहे हैं. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जब लाइट आ रही है तो लोग जिनके घरों में समरसेबल लगा है, पानी के लिए उनके यहां भीड़ इकट्ठा हो जा रही है. जिसको लेकर नगर पंचायत के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश भी है. सभासद प्रतिनिधि मुन्ना हाशमी ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा पानी टंकी की सप्लाई रहते हुए भी समय से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. जिससे लोगों को पेयजल समय से नही उपलब्ध नही हो पा रहा है.