रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा क्षेत्र के मंदा गांव में बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के संघर्ष में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां दो की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले कर कार्रवाई शुरू कर दिया.
गांव में काफी दिनों से दोनों पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर रंजिश चली आ रही थी. बुधवार को सबेरे बकरी बांधने लेकर यह रंजिश खुलकर सामने आ गया. तू तू मैं मैं के बाद जमकर लाठियां चटकी, जिसमें परवेज आलम (35), जावेद (30), इजहार अहमद (55), मु. असलम (35), सब्बीर अली (22) तथा बच्चालाल (30) गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां जावेद एवं इजहार की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से आरोपितों को हिरासत में ले कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया.