रसड़ा: बाहरी एजेन्सी द्वारा चार माह से मानदेय का भुगतान न करने को लेकर रसड़ा के निविदा कर्मी बिजली वितरण कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये.
निविदा कर्मियों ने बताया कि वाह्य एजेन्सी निविदा कर्मियों से कार्य लेती है.पिछले चार माह से मानदेय न मिलने से वे भूखमरी के कगार पहुंच गये हैं. उपखण्ड अधिकारी और अवर अभियन्ता को कई बार सुचित करने के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया.
पिछली बार उच्च अधिकारी ने इस संबंध में आश्वासन दिया था. इस दिशा में कोई कार्यवाही न होते देख बाध्य होकर सभी निविदा कर्मी कार्यस्थल पर धरने पर बैठ गये. सभी निविदा कर्मी अमित सिंह, विनोद चौहान, शमशेर अन्सारी के नेतृत्व में कार्य न करने का निर्णय लिया.
धरना देने वालों में शम्भू प्रसाद, राम अवध राम, राम कृष्ण शर्मा, विजय, मुन्ना, कृष्णा, सरवन, टींकू, टेंटन सिंह, टीपू सुल्तान, प्रेम विजय राजभर, संजय सिंह, सुरेश राजभर, जयप्रकाश, शशिकान्त आदि भी मौजूद थे.
धरने में पहले और दूसरे फीडर, सुलई सराय भारती, मुड़ेरा टिकादेवरी, चिलकहर आदि के निविदा कर्मी मौजूद रहे.