बलिया। डीएम भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर गठित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम की खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी जारी है. विशेष रूप से घी, दुग्ध, एवं दुग्ध उत्पाद, खाद्य तेल, वनस्पति व खाद्य मसालें आदि की शुद्धता पर ध्यान है. शुक्रवार को बैरिया स्थित तेल निर्माण इकाई एग्री जंक्सन प्रो-कमलेश कुमार मौर्य से सरसों तेल का नमूना, भोला प्रसाद के प्रतिष्ठान से सब्जी मसाला का नमूना, मिठाईलाल के प्रतिष्ठान से काली मिर्च (साबूत) का नमूना, भरत गुप्ता के प्रतिष्ठान से सरसों तेल का नमूना तथा गाय घाट स्थित छोटेलाल केशरी के प्रतिष्ठान से हल्दी व जीरे का नमूना लिया गया. यह नमूने जांच को जाएंगे और कमी मिलने पर सम्बन्धित प्रतिष्ठान पर कार्रवाई भी होगी. टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, नरेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार, चन्द्र प्रकाश एवं खाद्य सहायक दयाशंकर मौजूद थे.